जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपने निधन से 2 महीने पहले 7-जून को 'X' पर लिखा था, "जब मैं गवर्नर था तो मुझे ₹150-₹150 करोड़ की रिश्वत की पेशकश हुई थी।" उन्होंने लिखा, "मैं अपने राजनीतिक गुरु चौधरी चरणसिंह की तरह ईमानदारी से काम करता रहा...मेरा ईमान कभी नहीं डिगा...मैंने बगैर राजनीतिक लोभ के...किसानों की मांग को उठाया।"