Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
गुरुग्राम में रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम कार्य के लिए बना एनसीआरटीसी का ऑफिस
short by सुधीर गहलोत / on Saturday, 18 May, 2019
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आरआरटीएस) का काम शुरू करने के लिए गुरुग्राम के सेक्टर-15 में अपना कार्यालय खोला है और यहां से मुख्य परियोजना प्रबंधक परियोजना की निगरानी करेंगे। अधिकारियों ने बताया है कि भू-तकनीकी सर्वे और यूटिलिटी डायवर्ज़न जैसी निर्माण-पूर्व गतिविधियों पर पहले से ही काम चल रहा है।