गुरुग्राम में शंकर चौक पर मंगलवार को बारिश के कारण धंसी सड़क को 24 घंटे बाद भी ठीक नहीं किया गया जिसके चलते वाहनों को रूट डायवर्ट कर हाईवे की ओर से निकाला गया। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के मुताबिक, जिस कंपनी को सड़क निर्माण का ज़िम्मा सौंपा गया था वह अपने खर्च पर धंसी सड़क को दुरुस्त करेगी।