दुनिया के विख्यात जलवायु-वैज्ञानिक कॉनराड स्टेफेन का ग्रीनलैंड में पानी से भरे हिम-दरार में गिरने के बाद निधन हो गया। उनके साथियों को बर्फ में एक छेद मिला और उनका शरीर कथित तौर पर पानी में डूब गया। 30 साल तक ग्रीनलैंड में बर्फ का अध्ययन करने वाले स्टेफेन की तुलना सीएनएन के मुख्य जलवायु-संवाददाता ने 'एन-आइसी-इंडियाना-जोन्स' से की है।