दक्षिण अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में रविवार को हुए फुएगो ज्वालामुखी में विस्फोट में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 99 हो गई है और 200 लोग अब भी लापता हैं। विस्फोट से निकले लावा और राख से ढलान पर बसे कई गांव चपेट में आ गए हैं। यह पिछले 4 दशकों में फुएगो में हुआ सबसे बड़ा विस्फोट है।