चीन के शोधकर्ताओं ने सुअर के बाएं फेफड़े को 39 वर्षीय ब्रेन-डेड इंसान में सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया है। वैज्ञानिकों के अनुसार, सुअर का फेफड़ा 216 घंटे (नौ दिन) तक बिना संक्रमित हुए 'वायबल और फंक्शनल' बना रहा। इसे मनुष्यों में फेफड़े के ज़ेनोट्रांसप्लांटेशन की पहली कोशिश बताया जा रहा है।