Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
गाउन व सलवार-कमीज़ पहनकर पुणे में बदमाशों ने कंपनी में की चोरी, वीडियो आया सामने
short by प्रियंका वर्मा / on Monday, 1 September, 2025
पुणे (महाराष्ट्र) में महिलाओं के कपड़े पहनकर एक कंपनी में घुसे बदमाशों ने तांबे के वायर चोरी किए हैं। बदमाशों ने गाउन और सलवार-कमीज़ पहनकर चोरी की जिसका वीडियो सामने आया है। पुलिस ने 2 बदमाशों अमन अज़ीम शेख और मूसा अबू शेख को गिरफ्तार किया है जिनके पास से ₹2.19 लाख का माल ज़ब्त किया गया है।