गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन ने अल्फाबेट के $700 मिलियन (₹5,960 करोड़ से अधिक) मूल्य के शेयर तीन परोपकारी संगठनों को दान कर दिए हैं। ब्रिन ने $500 मिलियन से अधिक का दान कैटालिस्ट-4 को दिया जो एक गैर-लाभकारी संस्था है। इसके अलावा उन्होंने माइकल जे फॉक्स फाउंडेशन को दान दिया। ब्रिन ने 2021 में कैटालिस्ट-4 को स्थापित किया था।