गूगल ने अपने एआई मॉडल जेमिनाई 2.5 फ्लैश और प्रो को स्थाई रूप से सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध करा दिया है जिससे डेवलपर्स प्रोडक्शन वर्क में इनका उपयोग कर सकते हैं। जेमिनाई 2.5 फ्लैश-लाइट मॉडल का प्रीव्यू जारी किया गया है जो तेज़ और सस्ता है। ये मॉडल्स कोडिंग, मैथ्स और ट्रांसलेशन जैसे कामों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।