प्राइस कम्पेरिज़न साइट को सर्च रिज़ल्ट्स में नीचे खिसकाने से जुड़े मामले में यूके के एक कपल ने गूगल के खिलाफ 15 साल लंबी कानूनी लड़ाई जीत ली है। यूरोप की अदालत ने फैसला सुनाया है कि गूगल को इसके लिए £2 बिलियन (₹21,800 करोड़) का जुर्माना देना होगा। जुर्माने के खिलाफ गूगल की अपील अदालत ने खारिज कर दी।