गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने X पर 3 केले वाले इमोजी का क्रिप्टिक पोस्ट किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पिचाई का यह पोस्ट गूगल के नए इमेज एडिटिंग एआई टूल 'नैनो बनाना' से जुड़ा है। दरअसल, गूगल डीपमाइंड ने X पर एक अन्य पोस्ट में जेमिनाई के साथ इमेज जेनरेशन को लेकर 'बनानाज़ अपग्रेड' की जानकारी दी है।