गूगल ने आईपैड के लिए जेमिनी ऐप का नया वर्जन लॉन्च किया है जिसमें यूज़र्स आईपैड पर मल्टीटास्किंग कर सकते हैं और जेमिनी के साथ दूसरा ऐप चला सकते हैं। ऐप में 45 से ज़्यादा भाषाओं में बातचीत करने, रिपोर्ट बनाने, ऑडियो फाइलें समझने और 'कैनवास' फीचर से एआई की मदद से डॉक्यूमेंट और कोड बना सकते हैं।