फिशिंग व इम्पर्सनैशन अटैक के ज़रिए 'हैकिंग' में बढ़ोतरी के बाद गूगल ने 2.5 अरब जीमेल यूज़र्स से तुरंत अपने पासवर्ड रीसेट करने को कहा है। हाल ही में गूगल के सेल्सफोर्स डेटाबेस में डेटा सेंधमारी का फायदा उठाकर किए गए हैकर अटैक्स के बाद यह सलाह दी गई है। गूगल ने यूज़र्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए कहा है।