गूगल ने अपने ब्राउज़र क्रोम में 'जेमिनी नैनो' नाम का एआई टूल जोड़ा है जो यूज़र्स को साइबर क्राइम से बचाएगा। यह पहले डेस्कटॉप और अब एंड्रॉयड डिवाइस पर भी लाया जा रहा है। इसका उद्देश्य यूज़र्स को धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों और फेक नोटिफिकेशन से सुरक्षित रखना है। यूज़र के संदिग्ध या फर्ज़ी वेबसाइट पर जाते ही यह चेतावनी देगा।