गूगल ने अपनी ईमेल सर्विस जीमेल में नया एआई फीचर जोड़ा है। कंपनी ने जीमेल के वेब यूज़र्स के लिए 'हेल्प मी राइट' फीचर का विस्तार किया है जिसका उपयोग कर यूज़र्स अब जेमिनी एआई की मदद से आसानी से कोई ईमेल क्रिएट व उसे एडिट कर सकते हैं। यह फीचर मैसेज को छोटा-बड़ा करने का सुझाव भी देता है।