गूगल ने भारत में सर्च के लिए AI मोड लॉन्च किया है। कंपनी ने कहा, "AI मोड हमारा सबसे शक्तिशाली AI सर्च है जिसमें ज़्यादा एडवांस्ड रीज़निंग व मल्टीमोडैलिटी है और फॉलो-अप सवालों व वेब के लिए सहायक लिंक के ज़रिए गहराई तक जाने की क्षमता है।" गूगल ने कहा, "इससे आप लंबे और अधिक जटिल सवाल पूछ सकते हैं।"