गूगल ने भारतीय मूल के इंजीनियर वरुण मोहन के स्टार्टअप विंडसर्फ के साथ उसकी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के लिए डील की है जिसके तहत मोहन और उनके आरऐंडडी कर्मचारी गूगल डीपमाइंड का हिस्सा बनेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डील $2.4 बिलियन (₹20,605.41 करोड़) में हुई है और इससे पहले ओपनएआई ने भी यह डील करने की कोशिश की थी।