गूगल ने जीमेल यूज़र्स के लिए ज़रूरी चेतावनी जारी कर नई फिशिंग कैंपेन के बारे में बताया है। यह स्कैम तब प्रकाश में आया जब सॉफ्टवेयर डेवलपर निक जॉनसन ने आधिकारिक जैसे लगने वाले no-reply@google.com से ईमेल मिलने की बात कही जिसमें अदालत में गवाही देने का आदेश लिखा था और ईमेल में गूगल सपोर्ट पेज की कथित लिंक थी।