कानपुर (यूपी) में गुरुवार को गूगल मैप की गाड़ी से सर्वे कर रहे कर्मचारियों को ग्रामीणों ने चोर समझकर रोका व उनकी पिटाई कर दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, टेक महिंद्रा नामक कंपनी के कर्मी बिना पूर्व सूचना के गूगल मैप के लिए जीपीएस टैगिंग कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है।