बिज़नेस इनसाइडर ने अमेरिकी श्रम विभाग के हवाले से बताया है कि गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को $109,180-$340,000/वर्ष जबकि रिसर्च साइंस्टिस्ट को $155,000-$303,000 वेतन मिलता है। डेटा साइंटिस्ट्स को $133,000-$260,000, प्रोडक्ट मैनेजर्स को $136,000-$280,000, यूएक्स डिजाइनर्स को $124,000-$230,000 और यूएक्स रिसर्चर्स को $124,000-$224,000 मिलते हैं। अकाउंट मैनेजर को $85,500-$166,000 सैलरी मिलती है।