हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एनवीडिया समर्थित एआई स्टार्टअप पेरप्लेक्सिटी ने एआई-पावर्ड वेब ब्राउज़र 'कॉमेट' लॉन्च किया है जो गूगल के 'क्रोम' का मुकाबला करेगा। बकौल पेरप्लेक्सिटी, इसमें 'कॉमेट असिस्टेंट' नामक एक इन-बिल्ट एआई असिस्टेंट है जो यूज़र्स को कंटेंट समरी बनाने, प्रोडक्ट्स की तुलना करने, वर्कफ्लो बेहतर बनाने और मीटिंग्स शेड्यूल करने में मदद करता है।