दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और 'आप' नेता आतिशी ने कहा है कि गुजरात के विसावदार विधानसभा उपचुनाव में 'आप' की जीत से बीजेपी घबरा गई है। उन्होंने कहा, "हमारी (गुजरात में) बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाई बीजेपी...'आप' नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करवा रही है।" आतिशी ने कहा, "जनता के जनादेश से डरी हुई बीजेपी...लोकतंत्र की आवाज़ को...दबाने में जुटी है।"