2003 बैच की IAS अधिकारी अवंतिका सिंह औलख को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अतिरिक्त प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। वह पहले CMO में सचिव थीं और अहमदाबाद की कलेक्टर रह चुकी हैं। हार्वर्ड से पढ़ीं औलख को कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। उनका अनुभव प्रशासन, बुनियादी ढांचे और नीतिगत नेतृत्व में है।