जीटी ने आईपीएल-2025 फिर से शुरू होने से पहले अहमदाबाद में नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है। शुभमन गिल, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और शेरफेन रदरफोर्ड जैसे खिलाड़ी अभ्यास में शामिल हुए। गौरतलब है कि भारत-पाक तनाव के चलते आईपीएल को बीच में ही रोक दिया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, 16 मई से टूर्नामेंट दोबारा शुरू हो सकता है।