अहमदाबाद (गुजरात) में पुलिस ने लापरवाही के चलते आरोपी मोहम्मद अली फैज़ल के बजाय उसके बेकसूर पिता मोहम्मद अली राजपूत को तड़ीपार का नोटिस भेज दिया। आरोपी बेटे पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि नामों में टाइपिंग संबंधी त्रुटि के कारण यह गड़बड़ी हुई है। पिता को पिछले 3 माह से नोटिस मिल रहे हैं।