वडोदरा (गुजरात) में शुक्रवार को नवरचना स्कूल समेत 3 स्कूलों को ई-मेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गई। ई-मेल में दावा किया गया है कि पाइपलाइन में टाइमर बम लगाए गए हैं। बकौल पुलिस, जांच शुरू कर दी गई है लेकिन अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।