Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
गुजरात में कुर्सी पर बैठे-बैठे हार्ट अटैक आने से युवक की हुई मौत, 5 दिन पहले हुई थी सगाई
short by खुशी / on Saturday, 7 June, 2025
सूरत (गुजरात) में बीते दिनों दुकान में कुर्सी पर बैठे-बैठे कथित तौर पर हार्ट अटैक आने से एक 27-वर्षीय युवक की मौत हो गई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में युवक के आसपास मौजूद लोग उसे उठाने व पानी पिलाने की कोशिश करते नज़र आए। बकौल रिपोर्ट्स, युवक की 5 दिन पहले ही सगाई हुई थी।