प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि गुजरात देश का पहला राज्य बन गया है जहां रेलवे का 100% विद्युतीकरण हो चुका है। उन्होंने वेरावल-अहमदाबाद वंदे भारत और दाहोद-वलसाड एक्सप्रेस को रवाना किया। पीएम ने बताया कि ‘मेक इन इंडिया’ के तहत भारत में बने रेल उत्पाद अब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी और इटली को निर्यात हो रहे हैं।