गुजरात के सासन गिर में एशियाई शेरों की संख्या बढ़कर 891 हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में इसे वन्यजीव प्रेमियों के लिए गुड न्यूज़ बताया। शेर अब गिर से बाहर 11 जिलों तक फैल चुके हैं। टेक्नोलॉजी और डायरेक्ट बीट वेरिफिकेशन से हुई गणना में शेरों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है।