गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद विमान हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, "मैंने अधिकारियों को तत्काल युद्ध स्तर पर राहत-बचाव अभियान शुरू करने और घायलों के इलाज का इंतज़ाम करने का निर्देश दिया। मैंने घायलों के लिए ग्रीन कॉरिडोर का इंतज़ाम करने और प्राथमिकता के साथ अस्पताल में इलाज के इंतज़ाम करने के निर्देश भी दिए हैं।"