गुजरात हाईकोर्ट ने रेप के आरोप में सूरत की लाजपोर जेल में बंद नारायण साईं को अपने पिता आसाराम से मिलने के लिए शर्तों के साथ ज़मानत दी है। नारायण साईं को विशेष विमान से जोधपुर ले जाया जाएगा जहां वह 4-घंटे तक आसाराम से मिल सकेगा। आसाराम रेप के आरोप में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है।