कतर, सऊदी अरब और मिस्र जैसे अरब देशों ने हमास से गाज़ा में अपना शासन खत्म करने और सारे हथियार फिलिस्तीनी अथॉरिटी को सौंपने को कहा है। इन देशों का मकसद फिलिस्तीन में चल रही लड़ाई को खत्म करना है। संयुक्त राष्ट्र में 2-राष्ट्र समाधान को लेकर 17-देशों समेत यूरोपीय संघ और अरब लीग ने एक दस्तावेज़ पर सहमति जताई।