केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि वह एक ऐसा कानून लाने की योजना बना रहे हैं जिसके तहत वाहनों के हॉर्न में बांसुरी, तबला, सितार और हारमोनियम जैसे भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों की ध्वनि का इस्तेमाल किया जा सकेगा। उन्होंने आगे कहा कि इससे हॉर्न की आवाजें सुनने में मधुर लगेंगी।