Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
गाड़ियों पर ऐड करने वाली कंपनी ने बरसाया पैसा, ₹130 का शेयर ₹155 पर हुआ लिस्ट
short by Aakanksha / on Thursday, 7 August, 2025
मार्केटिंग सर्विसेज़ ऑफर करने वाली कैश योर ड्राइव मार्केटिंग के ₹130 के भाव पर जारी हुए शेयरों ने गुरुवार को एनएसई के एसएमई प्लैटफॉर्म पर ₹155.00 पर एंट्री की। यानी निवेशकों को 19.23% का लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि, कुछ देर में शेयर टूटकर ₹152.00 पर आ गया। वहीं, इसके आईपीओ को ओवरऑल 81.94 गुना सब्सक्राइब किया गया था।