रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज़ लिमिटेड ने 18 जुलाई को अपने वरिष्ठ प्रबंधन स्तर में दो बड़े बदलावों की घोषणा की। मुंबई महानगर क्षेत्र के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) विकास सिंघल और क्षेत्रीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रियांश कपूर ने अपना इस्तीफे दे दिया। कंपनी ने बताया है कि संदीप नवलाखे 1 अगस्त से सीओओ के रूप में कार्यभार संभालेंगे।