बिहार के मढ़ौरा स्थित वेबटेक फैक्ट्री से पहली बार गिनी को लोकोमोटिव इंजन निर्यात होगा। 20 जून को पीएम मोदी इस "Make in Bihar" खेप को हरी झंडी दिखाएंगे। यह भारत की विनिर्माण शक्ति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। ₹3000 करोड़ की डील और स्थानीय रोज़गार के साथ बिहार अब वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर उभर रहा है।