संगीतकार-गायक अनिरुद्ध रविचंद्र ने आईपीएल फ्रैंचाइज़ी एसआरएच की मालकिन काव्या मारन के साथ शादी होने की अटकलों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने X पर लिखा, "शादी...सच में? lol ... चिल आउट गाइज़ 😃 कृपया अफवाहें न फैलाएं।🙏🏻" रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि काव्या और अनिरुद्ध पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।