Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
गुरुग्राम के शख्स ने कहा- शहर में 'सांस लेने के लिए' ₹7.5 लाख/माह कमाई की ज़रूरत; छिड़ी बहस
short by खुशी / on Tuesday, 17 June, 2025
गुरुग्राम में रहने वाले एक स्टार्टअप के फाउंडर ने कहा है कि गुरुग्राम में 'सिर्फ सांस लेने के लिए' उसे ₹7.5 लाख/माह कमाई की ज़रूरत है। उसने लिखा, "₹2.08 लाख घर की ईएमआई...लाइफस्टाइल खर्च ₹5 लाख है।" शख्स के दावे पर ऑनलाइन बहस छिड़ गई जिसपर एक सोशल मीडिया यूज़र ने कहा, "आपने लाइफस्टाइल चॉइस को...सोसायटी की समस्या बता दी।"
read more at NDTV Profit