गुरुग्राम (हरियाणा) में डीएलएफ का ₹11,000 करोड़ का नया लग्ज़री हाउसिंग प्रोजेक्ट 'डीएलएफ प्रिवाना नॉर्थ' लॉन्चिंग के एक सप्ताह के भीतर ही बिक गया है। यह सेक्टर-76 व 77 में फैले 116 एकड़ ज़मीन पर इंटिग्रेटेड टाउनशिप प्रोजेक्ट का हिस्सा है। बकौल कंपनी, इस प्रोजेक्ट के तहत 4 बीएचके के 1,152 स्पेशियस फ्लैट्स और 12 पेंटहाउस बनाए जाएंगे।