ग्रेटर नोएडा (यूपी) में मेट्रो के विस्तार की परियोजना को केंद्र सरकार ने मंज़ूरी दे दी है। इसके तहत एक्वा लाइन मेट्रो का ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक विस्तार किया जाएगा। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) के कार्यकारी निदेशक महेंद्र सिंह ने कहा कि इस परियोजना की लागत ₹416 करोड़ है और इसे 3-वर्षों में पूरा किया जाएगा।