Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ग्रेट खली ने बताया रेसलिंग के दौरान क्या था उनका डाइट प्लान
short by रौनक राज / on Saturday, 30 November, 2024
डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेम 'द ग्रेट खली' ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रेसलिंग के दौरान अपने डाइट प्लान का खुलासा किया है। उन्होंने कहा, "मैं 50-55 अंडे खाता था…रोज़ाना 1 किलोग्राम चिकन खाता था…दूध पीता था और काफी सारा प्रोटीन खाता था।" उन्होंने आगे कहा, "अगर मेरे पास अधिक पैसे होते तो मैं और भी अधिक खाता।"