गौरी खान के रेस्टोरेंट 'टोरी' के व्यंजनों में नकली पनीर डाले जाने के इन्फ्लुएंसर सार्थक सचदेवा के दावे पर मशहूर शेफ विकास खन्ना ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि स्टार्च की मौजूदगी में आयोडीन नीले-काले रंग का हो जाता है, जो आलू, ब्रेड, चावल, कॉर्नस्टार्च, आटा और कच्चे केले जैसी चीज़ों में भी पाया जाता है।