भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह ओवल में विक्ट्री लैप के दौरान 'गोरों का मुंह देख' कहते सुनाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने सोमवार को इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में हरा दिया और 5 मैचों की सीरीज़ में 2-2 से बराबरी कर ली।