Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
गिलक्रिस्ट ने जायसवाल को बताया भारत का अगला सुपर स्टार
short by अनुज श्रीवास्तव / on Thursday, 19 June, 2025
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने यशस्वी जायसवाल को भारत का अगला बड़ा सुपर स्टार बताया है। गिलक्रिस्ट ने जायसवाल की बल्लेबाज़ी की आक्रामकता, आत्मविश्वास और टेस्ट क्रिकेट में उनकी बेहतरीन तकनीक की जमकर तारीफ की। गौरतलब है, जायसवाल ने भारत के लिए अब तक 19 टेस्ट, 1 वनडे और 23 टी20I इंटरनैशनल मुकाबले खेले हैं।