'मनी कंट्रोल' के अनुसार, पिछले 5 साल में गोल्ड 91% चढ़ा है जबकि निफ्टी 50 ने 135% से अधिक का रिटर्न दिया है। बकौल रिपोर्ट, जुलाई 2020 में गोल्ड व निफ्टी में किया गया ₹5 लाख का निवेश अब क्रमशः ₹9.57 लाख और करीब ₹12 लाख हो गया होता। हालांकि, पिछले 1 साल में गोल्ड ने बेहतर प्रदर्शन किया है।