Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ग्लेन इंडस्ट्रीज के आईपीओ को पहले दिन 1.51 गुना सब्सक्राइब किया गया
short by Vipranshu / on Tuesday, 8 July, 2025
कोलकाता स्थित ग्लेन इंडस्ट्रीज़ के आईपीओ को पहले ही दिन 1.51 गुना सब्सक्राइब किया गया है जिसका प्राइस बैंड ₹92-97 है। इसमें रिटेल हिस्सा 2.19 गुना और एनआईआई हिस्सा 2.16 गुना बुक किया गया है। इन्वेस्टग्रेन की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में ₹30 प्रीमियम पर उपलब्ध हैं यानी यह ₹122-127 पर लिस्ट हो सकता है।