Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ग्लेन इंडस्ट्रीज़ के IPO में लिस्ट होते ही लगा अपर सर्किट, ₹97 के शेयरों की ₹157 पर एंट्री
short by Tanya Jha / on Tuesday, 15 July, 2025
फूड कंटेनर और स्ट्रॉ बनाने वाली ग्लेन इंडस्ट्रीज़ के शेयरों की मंगलवार को बीएसई के एसएमई प्लैटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। आईपीओ के तहत ₹97 के भाव पर शेयर जारी हुए थे और आज बीएसई पर इसकी ₹157 पर एंट्री हुई। वहीं, लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े और उछलकर ₹164.85 के अपर सर्किट पर पहुंच गए।