हालिया ग्लोबल डेटा लीक में 16 अरब+ लॉगिन क्रेडेंशियल्स लीक होने के बाद केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को ईमेल प्लैटफॉर्म बदलने को लेकर एडवाइज़री जारी की है। सरकार ने कर्मचारियों से @nic.in से @mail.gov.in (NIC प्लैटफॉर्म) पर माइग्रेशन की सलाह दी है। गौरतलब है, इस डेटा लीक से सरकारी ईमेल आईडी के हैक होने की खबर नहीं आई है।