दिल्ली में नेहा नामक 19 वर्षीय लड़की को एक बिल्डिंग की 5वीं मंज़िल से फेंककर उसकी जान लेने के आरोपी तौफीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लड़की की मां ने कहा, "या तो उसे (तौफीक) फांसी दे दो या गोली मार दो...हम लोग उसे वैसे ही तड़पते देखना चाहते हैं जैसे हमारी बेटी तड़प-तड़पकर मरी।"