इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज़ में बतौर ओपनर सर्वाधिक रन बनाने और इतिहास रचने से भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल महज़ 35 रन दूर हैं। 46 साल पहले (1979) सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड दौरे पर 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 542 रन बनाए थे। उनके बाद कोई एशियाई बल्लेबाज़ इंग्लैंड में बतौर ओपनर इतने रन नहीं बना पाया है।